शाही, बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव परतापुर में शादी समारोह मे दावत खाने गए प्रधान के भाई और प्रधान पद के दावेदार के भाई के बीच कहासुनी हो गयी। उसके बाद जमकर मारपीट हुई और कई राउंड गोलियां भी चली। आपको बता दें कि शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे वर्तमान प्रधान का भाई और काशीपुर के उसके समर्थक अपनी ही ग्राम पंचायत मे शादी समारोह मे दावत खाने गए थे। वहां निवर्तमान प्रधान पति का भाई भी मौजूद था। चुनावी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी-गालीगलौच के बाद जमकर मारपीट हुई। साथ ही हवा में कई राउंड गोलियां चली। फायरिंग से शादी समारोह में अफरातफरी का माहौल हो गया। शादी में दावत खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। झगड़े की सूचना पर थाना शाही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर उपद्रवी रफूचक्कर हो गए। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि जीते हुए प्रधान और हारे हुए प्रधान के समर्थकों के बीच किसी व्यक्ति की कोहनी लग जाने से विवाद हो गया था। दोनों पक्षो के माफी मांग लेने के बाद आपस में समझौता भी हो गया है। क्षेत्र मे यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। सीओ मीरगंज सुनील कुमार राय ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है। कहा- इस तरह की घटना की मुझे जानकारी नहीं है।।
बरेली से कपिल यादव