बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे शादी समारोह के दौरान लड़का पक्ष के दो लोगों ने लाइसेंसी पिस्टल ने हर्ष फायरिंग कर दी। किसी ने वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो के आधार पर एसआई दीपक नागर ने इज्जतनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कराया है। वायरल वीडियो के सहारे फायरिंग करने वालों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट मे कहा गया है कि वीडियो की जांच मे सामने आया है कि बहेड़ी थाने के ग्वारी गांव निवासी युवक की शादी 16 जनवरी को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी युवती बेटी से थी। समारोह का आयोजन मिनी बाइपास स्थित एक होटल में किया गया था। समारोह में लड़का पक्ष की ओर से शामिल होने आए दो लोगों ने लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की। होटल मैनेजर धर्मेंद्र और रिसेपनिस्ट समित शर्मा से भी पूछताछ की गई। फायरिंग करने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। एसआई दीपक नागर ने बताया कि फायरिंग करने वालों की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है। उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव