भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मझौला सर्वसुख मे 20 फरवरी की रात एक शादी समारोह से नौ साल की बच्ची का अपहरण हो गया था। पुलिस ने एक सप्ताह बाद बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, वह एक शातिर अपराधी है और उस पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मझौला सर्वसुख में 20 फरवरी की रात एक शादी समारोह मे नौ साल की बच्ची अचानक लापता हो गई। बच्ची के पिता झंडूलाल उर्फ सूरज ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही चला। अगले दिन 21 फरवरी को बच्ची के पिता ने थाना भोजीपुरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमे गांव घुरसमसपुर के ग्राम प्रधान के घर लगे कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति बच्ची को पीठ पर बैठाकर ले जाता दिखा। इसके आधार पर पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी। पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दो बजे ग्राम समसपुर गौटिया के जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते से आरोपी अमित सिंह (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी अमित सिंह ने पूछताछ मे बताया कि वह शादी समारोह में शामिल हुआ और वहां खेल रही बच्ची से घुलमिल गया। पहले उसे कुरकुरे और चॉकलेट दिलाई। फिर बहलाकर जंगल की ओर ले गया। इसके बाद कई दिनों तक अलग-अलग जगहों पर घुमाता रहा।।
बरेली से कपिल यादव