शादी की नियत से चार मनचलों ने किया 4 लडकियों का अपहरण

सहदेई बुज़ुर्ग- सहदेई बुज़ुर्ग प्रखण्ड के चकजमाल पंचायत स्थित शेखोपुर से चार लड़कियों का अपहरण चार मनचलो द्वारा शादी के नियत से कर लिया जिसमे दो लड़कियां मुस्लीम समुदाय से आते है इधर सभी लड़कियों के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है और उधर प्रसाशन हाथ पर हाथ धरे बैठी है परिजनों का कहना है कि लड़कियों को नपता हुये पाँच दिन हो गए पाँच दिन से दौड़ते दौड़ते हम लोग परेशान है थाना पर लेकिन थानाध्यक्ष 28/04/2018 को आवेदन लिये है हमलोगों को प्राशासन से भरोशा उठ गया है अगर लड़की बरामद नही हुई तो हम सब परिजन आत्मदाह करलेंगे ।
रिपोर्ट- अमित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *