वाराणसी/पिंडरा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आंनद कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को फूलपुर पुलिस ने 2 शातिर चोरों के पास से 5 बाइक बरामद की। पुलिस ने चोरों को पॉस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर फूलपुर अजय कुमार श्रोतीय ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बाबतपुर चौराहा पर वाहन की चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की अपाचे सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा करने पर भागने लगे कि मीराशाह पोखरा के पास घेर कर पकड़ उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गये ब्यक्तियों से नाम पता पुछने पर अपना नाम मुहम्मद अली पुत्र मकसूद आलम ग्राम कोल्हाड़े पिण्डरा थाना फूलपुर तथा दूसरा विकास यादव पुत्र विजय यादव निवासी पिण्डरा थाना फूलपुर बताया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया अपाचे बाइक चोरी की है। अभियुक्तगण के निशादेही पर 04 अन्य चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुआ । चोर बाइक को भीड़भाड़ व शादी समारोह के दौरान चुराते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त में मोहम्मद अली पिंडरा बाजार की ही एक किशोरी को बहला फुसलाकर कर भागने में आरोपित था और पुलिस उसे काफी दिनों से खोज रही थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार श्रोतीय,एसआई सुधाकर प्रसाद, एसआई विजयशंकर यादव, विवेक सिंह, विकास कुमार सिंह, संजीत बहादुर सिंह तथा कॉन्स्टेबल गौतम कुमार, राजेश, अर्जुन कुमार शामिल रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)