मध्यप्रदेश/शाजापुर- बहुप्रतीक्षित और शहर की काया पलटने वाले सीवरेज प्रोजेक्ट की लागत का संपूर्ण खर्च वर्ड बैंक वहन करेगा। इसके लिए बुधवार को वर्ड बैंक की 20 सदस्यों की टीम शाजपुर पहुंची। टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण किया और प्रोजेक्ट को लेकर पूरी स्थिति का जायजा लिया। साथ ही प्रोजेक्ट की डीपीआर और नक्शे का भी पूरी तरह से अध्ययन किया। जल्द ही राशि जारी होने के बाद उक्त प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।
शहर में बड़े शहरों की तर्ज पर सीवरेज प्रोजेक्ट को लाने के लिए जारी प्रयास में बुधवार को एक और कदम आगे बढ़ गया। 76 करोड़ रुपए की डीपीआर की स्वीकृति के बाद बुधवार को वल्र्ड बैंक की टीम के 20 सदस्य शाजापुर पहुंचे। सदस्यों ने सबसे पहले प्रोजेक्ट की डीपीआर देखी। इसके बाद शहर में जहां-जहां पर पंपिंग स्टेशन लगाए जाना हैं। जहां पर चैंबर बनाए जाना है, जहां पर सीवरेज लाइन डाली जाना है
गौरव व्यास, शाजापुर/मध्यप्रदेश