*अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम आदि लागू करने
* मृतक अधिवक्ता को मुआवजा देने आदि।
समस्तीपुर/बिहार- जिला वकील संघ ने सोमवार को शहर में अपने अधिकार सहित अन्य मांगों को लेकर शांति मार्च निकाली। इसका नेतृत्व पूर्व लोक अभियोजक अधिवक्ता कृष्ण कुमार एवं सचिव पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह ने किया। इनके प्रमुख मांगों में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने, मृतक अधिक्ता जितेंद्र कुमार सिंह के परिजनों को बीस लाख रुपये का मुआवजा देने सहित अन्य मांग शामिल है। संघ भवन से निकाले गये शांति मार्च पटेल मैदान गोलंबर होते हुये फिर से कोर्ट परिसर स्थित संघ भवन पहुंच कर संपन्न हो गया।
मौके पर अधिवक्ताओं में महावीर राय, रमेश प्रसाद सिंह, अनील कुमार सिंह, असगर ईमाम, श्याम किशोर सिंह, जय चंद्र प्रसाद प्रभाकर, गिरीश चंद्र आलोक, शशि भूषण प्रसाद सिंह, नवल किशोर सिंह, डॉ. मंजू, विश्वनाथ राय, विमल किशोर राय, सुधीर प्रसाद गुप्ता, नमो नारायण शर्मा समेत सैकड़ों अधिवक्ता शांति मार्च में मौजूद थे।
आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ समस्तीपुर