मीरजापुर- आज मुहर्रम के दिन शांतिपूर्वक ढंग से कर्बला में दफन हुआ ताजिया।प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया मोहर्रम का जुलूस कछवा के जमुआ बाजार से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया चौकी प्रभारी की देखरेख में शांति पूर्वक तजियेदारो ने ताजिया दफन किया।
इसी तरीके से मड़िहान तहसील में 31 ताजिया इमाम चौक से कर्बला में दफन हो गई। पैगंबर के इमाम हुसैन के जनाजे में सैकड़ों भाई बंधु मातम में शरीक थे। इस दौरान शासन प्रशासन के लोग व्यवस्था को लेकर चुस्त-दुरुस्त रही एसडीएम मड़िहान सविता यादव ने पुलिस के साथ मड़िहान के गोपालपुर, बसही रजौहा, दारानगर, देवपुरा भावा,राजगढ़ ,रामपुर,बनकी गाँवो में लोगों ने ताजिया की नमाज अदा किया उसके बाद ताजिया को लेकर कर्बला में दफन किया ।
-मीरजापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट
शांतिपूर्वक कर्बला में दफन हुआ ताजिया : प्रशासन मुस्तैद
