बिहार – उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण पर प्राथमिकता के साथ निगरानी समिति कार्य करने का संकल्प लें। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव गुप्ता ने प्रखंड कृषि कार्यालय में आयोजित उर्वरक निगरानी समिति की बैठक के दौरान कही । इस बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह,अंचलाधिकारी प्रबीन कुमार सिन्हा सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार समेत कई राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड क्षेत्र के अनुज्ञप्ति धारी खाद बीज विक्रेता, जनप्रतिनिधि समेत प्रखंड क्षेत्र के किसान भी उपस्थित रहे। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा की सभी खाद ,बीज एवं कीटनाशक विक्रेता अपने अपने दुकानों के खाद ,उर्वरक एवं कीटनाशकों की उपलब्धता का सूची वार रिपोर्ट दे और रबी फसल की खेती की उत्पादकता एवं गुणवत्ता को देखते हुए किसानों की आवश्यकताओं के बारे में बताएं । प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बिहार सरकार के उर्वरक विभाग के निदेशक अजय कुमार एवं जिला कृषि पदाधिकारी बेतिया के पत्रांक 2362 दिनांक 30 सितंबर 2018 के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि रबी खेती के पहले किसानों को उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आने दिया जाएगा । इसके लिए गठित निगरानी समिति व्यापक स्तर पर सभी दुकानदारों पर शिकंजा कसेगी विभागीय मानक को पूरा नहीं करने वाले तथा अवैध रूप से खाद बेचने वाले खाद दुकानदारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मुखिया ने कहा कि सभी लाइसेंस धारी खाद दुकानदार अपने मन माने दर से अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री करते हैं, इस पर अंकुश लगाना चाहिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि रवि की खेती के पहले उर्वरक से संबंधित उर्वरक की गुणवत्ता एवं वितरण तथा मूल्य में पारदर्शिता रखी जाएगी। यदि कोई भी बिचौलिया किसानों का शोषण करना चाहता है तो तुरंत इसकी सूचना अधिकारी को दे वैसे लोगों को हर हाल में जेल भेजा जाएगा इसके लिए पुलिस प्रशासन हमेशा मुस्तैद रहेगी। वहीं इस बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दक्षिण मंडल के अशोक कुमार, उत्तरी मंडल के सरोज जयसवाल भाजपा अंचल मंत्री डॉक्टर कृष्ण नंदन सिंह, जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मदन राम आदि ने उर्वरक से संबंधित शिकायतों के बारे में बताते हुए अगले रवि खेती के बारे में अपना अपना विचार रखते हुए खाद विक्रेताओं से अनुरोध किया कि किसानों के साथ उर्वरक को पारदर्शिता के साथ वितरण करें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने सभी उपस्थित खाद दुकानदारों को खाद बिक्री की अब तक की अद्यतन रिपोर्ट एवं आगे के लिए उपलब्धता का डेटाबेस कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पंचायत वार उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण पर उर्वरक निगरानी कमेटी 15 दिनों के अंदर अपना रिपोर्ट भी देगी। इस बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट