*शव को देखते ही एयरपोर्ट का माहौल हुआ गमगीन,एयरपोर्ट पर मौजूद हर व्यक्ति की आँखे हुई नम
वाराणसी/बाबतपुर-गुरुवार को देर शाम शहीद जवान विशाल पांडेय का पार्थिव शरीर विशेष विमान से कानपुर से वाराणसी एयरपोर्ट पहुचा शव के साथ पत्नी माधवी पांडेय 06 वर्षीय पुत्र विषेष पांडेय,तथा चार वर्षीय पुत्री धारा भी थे शव के एयरपोर्ट पहुचते ही वहाँ मौजूद प्रत्येक व्यक्ति की आंखे नम हो गई नम आंखों से लोगो ने शव पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी इसके बाद शव को वायुसेना के वाहन से शहर स्तिथ शहीद के आवास के लिए रवाना हो गए इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय,सीआईएसएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट सुब्रत झा,एसडीएम पिंडरा डॉ संजीव कुमार,सीओ पिंडरा, थानाध्यक्ष फूलपुर तथा वायुसेना के अधिकारी मौजूद रहे
बताते चलें कि वाराणसी का लाल वायु सेना के विशाल कुमार पांडेय बुधवार को कश्मीर की सीमा पर हुए मिग क्रैश के स्पोर्ट के M-16 हेलीकॉप्टर पर पाकिस्तान से वापस हो रहे थे कि तभी पाकिस्तानी फाइटर ने विमान पर फायर किया जिसमे विशाल पांडेय शहीद हो गए।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी