बरेली। जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस (14673) के सभी कोचों में पानी खत्म होने पर बरेली जंक्शन पर यात्रियों ने हंगामा किया। शाहजहांपुर से बरेली तक हंगामा चला। सोमवार को सुबह 11:22 बजे गाड़ी बरेली जंक्शन पहुंची। तीन मिनट ठहराव के बाद गाड़ी रवाना कराने को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। इससे गुस्साए यात्री रेल इंजन के आगे खड़े हो गए। कई बार चेन पुलिंग कर दी गई। आधा घंटे तक हंगामा चलता रहा । आरपीएफ इंस्पेक्टर, डिप्टी एसएस, स्टेशन मास्टर, जीआरपी ने यात्रियों को समझाकर गाड़ी रवाना कराई। यात्री बोले, जब तक पानी नहीं भरा जाएगा। गाड़ी आगे रवाना नहीं होगी। हंगामा अधिक बढ़ने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर सभी कोचों के वॉटर टैंक में पानी भरवाया गया। जिसकी वजह से करीब आधा घंटा तक गाड़ी जंक्शन पर खड़ी रही।।
– बरेली से कपिल यादव