चंदौली- खबर यूपी के जनपद चन्दौली के मुगलसराय से है,जहा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकवादी आत्मघाती हमले में लगभग 44 जवानों की मौत हो गयी और जब कि घटना क्रम में लगभग तीन दर्जन जवान घायल होने बाद लोगों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है लोग नगर के विभिन्न स्थानों पर पुलवामा में मारे गए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दिये घायल जवानों को अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान आम जन मानस के बीच पाकिस्तान के प्रति बेहद आक्रोश वयाप्त है,लोगो का कहना है, कि प्रकार जिस प्रकार हमारे देश के जवानों को आतंकवादियों IED ब्लास्ट कर हमारे देश के जवानों को शहिद किया है और दर्जनों जवानों को जिन्गदी मौत के बीच जुझने पर मजबूर किया है,उसी प्रकार पाकिस्तानियों को भी उसी प्रकार उनके उसकी सरजमीं में प्रवेश कर उसी के अंदाज में जवाब देना मुनासिब होगा क्योंकि पाकिस्तान पिछले कई बार हमारेे जवानों पर आत्मघाती हमले किये है, भारत के लाख समझाने के पाकिस्तान अपनी नापात हरकतो से बाज नही आ रहा है,लोगो का कहना है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त तभी हो सकती है जब सभी देश के लोगों को एकजुट होकर आतंकवाद से निपटना चाहिए और जम्मू कश्मीर में हमारे देश के जवानों पर पत्थर मारने का कार्य कर रहे हो या फिर हमारे देश के राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं,उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए या फिर बीच सड़क पर खड़ा कर कर गोली मार देना चाहिए लोगों ने देश के प्रधानमंत्री से आगरा आग्रह किया है कि आतंकवाद की लड़ाई भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले ताकि आतंकवाद जड़ से समाप्त हो सकें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है,कि कल जो आतंकवादी हमले से हमारे जवान शहीद हुये है,एक एक जवान की मौत का बदला चाहिये।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुये यह कहा है,कि हमले में मारे गए एक एक जवान की मौत का बदला ले और एक बार पुनः सर्जिकल स्ट्राइक करने का हमारे जवानों को मौका दें ताकि इन पाकिस्तानियों को यह पता चल सके कि मुट्ठी भर में बसा पाकिस्तान चंद घंटों में मिट्टी में मिल सकता है।
रंधा सिंह चन्दौली