बरेली। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद बवाल और फायरिंग के मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खां की गिरफ्तारी के बाद फतेहगढ़ जेल भेजने में बरेली से लेकर लखनऊ तक के पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने तेजी दिखाई थी। शहर का माहौल शांत करने के लिए तौकीर रजा को आनन-फानन में बाहर की जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया था। मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार करके 27 सितंबर की सुबह 5.10 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर तौकीर को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गयी। इसके बाद कुछ घंटे केंद्रीय कारागार टू में रखा गया। इस दौरान कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग के संयुक्त सचिव शिव गोपाल सिंह ने तौकीर रजा खां को फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया। उस आदेश में लिखा कि केंद्रीय कारागार-टू में निरुद्ध विचाराधीन बंदी तौकीर रजा खां पुत्र स्व. रेहान रजा खां निवासी मोहल्ला सौदागरान, आला हजरत, कोतवाली को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारागार में स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। महानिदेशक, महानिरीक्षक कारागार प्रशासन को लिखे पत्र में संयुक्त सचिव ने केंद्रीय कारागार टू और फतेहगंढ़ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक को स्थानांतरित और दाखिल करने के संबंध में तुरंत रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए थे। संयुक्त सचिव की ओर से आदेश का पत्र इतनी जल्दबाजी मे जारी किया गया कि उस पर तारीख तक नही लिखी गयी।।
बरेली से कपिल यादव