फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। नाथनगरी बरेली व देहात कस्बो में उत्सव सा नजारा देखने को मिल रहा है। शहर व देहात के मंदिरों को फूलों, रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। शहर व देहात कस्बो के चौराहों व प्रमुख बाजारों को पूरी तरह से सजाया गया है। लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर श्रीराम की ध्वजा लगाई हुई है। श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन पर लोगों ने अतिशबाजी छुड़ाकर, मिठाई बांटकर व डांस करके अपनी खुशी जाहिर की। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर हुए भूमि पूजन को देखने के लिए लोग घरों, बाजारों में टीवी से चिपके रहे। सुबह से ही लोगाें ने पूरे घटनाक्रम का लाइव प्रसारण देखा। बाजार में खरीदारी को निकले लोगों ने विशेष पल को टीवी शोरूम पर भी देखा। देश की सर्वोच्च अदालत का निर्णय आने के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू कराने से पहले पांच अगस्त बुधवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से राम मंदिर की नींव रखी गई। शहर व देहात कस्बो में जगह-जगह हवन-यज्ञ और कीर्तन आयोजित किए गए। लोगों ने इस पल को उत्सव की तरह मनाया। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर शहर से लेकर देहात तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारी सड़क पर गश्त करते रहे। प्रमुख बाजारों व चौराहों का पुलिस बल तैनात रहा। बुधवार को शहर से लेकर देहात तक के प्रमुख मंदिरों को सजाया गया है। हर जगह शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया। प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल व स्टेट हाईवे से लेकर बाजार तक में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है। जिले की सीमाओं से निकलने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। इन सभी व्यवस्थाओं का शहर भर के अधिकारी अलग-अलग रूट पर जायजा लिया और इसके साथ ही हर अधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दीपोत्सव मनाने को कहा।।
बरेली से कपिल यादव