शहर-गांव में परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगे सारथी वाहन

*सीएमओ ने मुख्यालय में सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
*चार दिसंबर तक दो चरणों में जनपद में चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा
हमीरपुर- पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार सिंह ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के दौरान इन वाहनों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के प्रति जनमानस को जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में ऐसे पुरुष जिनके दो या उससे अधिक बच्चे हैं, उन्हें नसबंदी के प्रति प्रेरित किया जाएगा। इसी उद्देश्य से सारथी वाहन निकाले जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से भी आम जनमानस को परिवार नियोजन के फायदे बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा ने बताया कि सभी एएनएम और सीएचओ ऐसे योग्य दंपति से संपर्क कर काउंसिलिंग करेंगे, जिनका परिवार पूरा हो गया है या जो दो बच्चों में अंतर रखना चाहते हैं। लाभार्थियों को माला एन, छाया, कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, पुरुष नसबंदी आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। नसबंदी के इच्छुक लाभार्थियों का प्री रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। शहरी क्षेत्र में दो और प्रत्येक ब्लाक में तीन-तीन वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इस बार प्रत्येक ब्लाक को पांच-पांच पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ.कमलेशचंद्र, डॉ.अनूप निगम, डॉ.एलबी गुप्ता, डीएमओ आरके यादव, डीपीएम सुरेंद्र साहू, एआरओ गणेश, डीसीपीएम मंजरी गुप्ता, लॉजिस्टिक मैनेजर अजय, रवि प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह, आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर गौरीश राज पाल, अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *