शहर के बीचों- बीच चल रहे क्रिकेट पर सट्टे का पुलिस ने किया भंडाफोड़

*13,360 रूपये की नगदी सहित सट्टा पर्ची, कैलकुलेटर,मोबाईल रजिस्टर भी बरामद

मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ मुखबिर की सूचना पर उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब शहर के बीचों बीच कुछ युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा के अवैध खेल खेल रहे थे। पुलिस की दबिश पड़ते ही हालाकिं कुछ युवक तो मौके से भाग खड़े हुए जबकि पुलिस ने तीन युवकों को मौके से दबोच लिया। जिनके पास से भारी मात्रा में नगदी,सट्टा पर्ची,रजिस्टर कैलकुलेटर आदि साजो सामान बरामद कर लिया है पुलिस ने आज पकड़े गए तीनो आरोपियों को सम्बंधित मामले में कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है

जनपद मुज़फ्फरनगर में चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित बदमाशों,चोर लुटेरों,एंव शातिर वाहन चोरों की धर पकड़ अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजय वर्गी के दिशा निर्देशनो एंव सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली की क्षेत्र में किर्केट पर बड़ा सट्टा चल रहा है।

जिस पर थाना प्रभारी शहर कोतवाली आनंद देव मिश्र ने सब इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा व उनकी टीम को इस कार्य में लगाया जिसके चलते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बताये गए स्थान पर दबिश दे डाली।

जहां पुलिस की दबिश पड़ते ही कुछ युवक तो मोके से भाग खड़े हुए जबकि पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 13,360 रूपये की नगदी,तीन कैलकुलेटर,13 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों सहित सट्टे की पर्चियां व् लेखा जोखा रजिस्टर बरामद कर लिया पुलिस तीनो को गिरफ्तार करते हुए थाने ले आई जहां हुई पूछ ताछ में तीनो ने अपने अपने नाम दीपक शर्मा पुत्र स्व0 महावीर शर्मा नि० म०न० 4 दाल मंडी थाना कोतवाली नगर मु०नगर।विकास शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा नि० म०न० 167 लोहिया बाजार थाना कोतवाली नगर मुनगर और संजीत पुत्र रघुवीर सिंह नि० 4/2 कुंचा अमीर सिंह सर्राफा बाजार थाना कोतवाली नगर मु0नगर बताये हैं।पुलिस ने तीनो के खिलाफ समवन्धित मामले में कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *