बरेली। शहर स्थित चौपुला पर गुरुवार की रात सिपाही दिशांत राजपूत और शिवम पर लोहे की रॉड से हमला के मामले मे पुलिस लाइन के सिपाही रामू सिंह, यशवंत सिंह राणा व अन्य दो सिपाहियों के खिलाफ थाना कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी स्वेता यादव कर रही है। पुलिस लाइन के सिपाही दिशांत राजपूत और शिवम का कहना है कि गुरुवार की रात वह कांस्टेबल की गणना के बाद पुलिस लाइन से बाहर निकले। उन्हें बाजार से कुछ खरीदना था। चौपुला पर पहुंचे तो वहां शराब भट्टी के पास सड़क पर ही पुलिस लाइन के सिपाही रामू सिंह, यशवंत सिंह राणा व दो अन्य सिपाही वर्दी मे खड़े थे। रामू सिंह खुलेआम शराब पी रहे थे। सिपाही दिशांत का कहना है कि उसने सिर्फ इतना कहा, कम से कम वर्दी का ध्यान रखो। यह सड़क है। इसी बात पर रामू सिंह भड़क गया और गाली गलौज करने लगे। यशवंत सिंह राणा और उसके साथ जो दो अन्य सिपाही थे। वह भी मारपीट करने लगे। रामू सिंह लोहे की रॉड कही से ले आया। अचानक से शिवम पर हमलाकर घायल कर दिया। उसके सिर पर भी रॉड मार दी। पुलिस को आते देखकर हमलावर सिपाही भाग गए। सिपाहियों के बीच झगड़ा की सूचना पर सीओ सिटी स्वेता यादव और कोतवाली इंस्पेक्टर पहुंचे। सिपाही दिशांत और शिवम को जिला अस्पताल लाया गया। रात मे ही सिपाही रामू सिंह, यशवंत सिंह राणा और दो अन्य सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावार सिपाही पुलिस लाइन से फरार है।।
बरेली से कपिल यादव