आजमगढ़- शराब पीकर वाहन चलने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस अधीक्षक अब कार्रवाई शुरु कर दी है । पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को भी ब्रेथ एनालाइजर की मदद से चेकिंग कर कार्रवाई के निर्देश दिये है । शराब पीकर वाहन चलाने से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बुधवार को स्वयं अपने कार्यालय के बाहर निकल कर कईं वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच भी करायी । इसके साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वालों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निदेश भी दिये । उनके निर्देश पर पिछली शाम चेकिंग के दौरान दो दर्जन से ज्यादा वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये गये । जिनका पुलिस ने चालान कर दिया । एसपी ने बताया की पुलिस टीमों के पास पर्याप्त संख्या में ब्रेथ एनालाइजर मशीने उपलब्ध करा दी गईं है और अब जिले भर में रैंडम मोड में कहीं भी शराब पी कर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की जाएगी।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़