बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव रुकुमपुर मे शराब पिलाने से मना करने पर दबंग और उसके साथियों ने गांव के युवक सफाई कर्मी को मारपीट कर घायल ही नही किया बल्कि गांव मे मौजूद मिनी बैंक से निकाले गए रूपये भी छीनने का प्रयास किया। आरोप है विरोध करने पर घर से खींचकर अवैध तमंचा उसके ऊपर तानकर मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रुकुमपुर निवासी बिजेंद्र बाल्मीकि ब्लॉक में सफाईकर्मी का काम करते है। उसने पिछले समय बाइक फाइनेंस पर खरीदी थी। पास के गांव माधौपुर मे मौजूद मिनी बैंक पर शाम छह बजे करीब वह बाइक की किस्त जमा करने जा रहा था। रास्ते में दूसरे समुदाय के युवक ने उसे रोककर शराब पीने को पैसे मांगे। मना करने पर पहले उसके साथ गाली गलौज किया। बाद मे अन्य साथियों को बुलाकर उसके साथ हाथा पाई की। किसी तरह से विजेंद्र बचकर भागकर अपने किसी रिश्तेदार के घर में घुसा तो दबंगो ने उसे उनके घर से खींचकर मारा पीटा। आरोप है कि तमंचा तानकर उसकी किस्त छीनने की कोशिश की। गांव वालो ने बड़ी मुश्किल से उसे छुड़ाया। सफाई कर्मी विजेन्द्र की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव