शराब की दुकान से बेची जा रही थी खाद, दुकान की सील, दुकानदार पर मुकदमा


बरेली। जनपद के नवाबगंज क्षेत्र के भौआ बाजार मे एक शराब की दुकान के नाम पर अवैध रूप से खाद बेचे जाने का मामला सामने आया है। जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी की अगुवाई में इस दुकान पर छापेमारी की गई। जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्टॉक को सील कर दिया गया। भदपुरा ब्लॉक के भौआ बाजार मे खाद की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा। हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस दुकान पर शराब का बोर्ड लगा था। वहां केदारनाथ निवासी अंगदपुर खमरिया अवैध रूप से खाद बेच रहा था। दुकानदार ने बताया कि उसने यह दुकान धर्मवीर सिंह से किराये पर ली थी लेकिन उसके पास खाद बेचने का कोई लाइसेंस नही था। मौके से 70 कट्टा यूरिया, 2 बैग एमओपी उर्वरक, 14 कट्टे सिंगल सुपर फास्फेट, 52 कट्टे एनपीके, 10 बैग सूक्ष्म पोषक उर्वरक और 10 बैग पीडीएम (पोटाश ड्राइव्ड फ्रॉम मोलेसेस) जब्त किए गए। डीएम रविन्द्र कुमार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। नायब तहसीलदार को इस मामले की जांच सौंपी गई है। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों को खाद की कोई कमी नही होने दी जाएगी, और जहां भी अवैध कारोबार की शिकायतें मिलेंगी। वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी। कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। किसान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कंट्रोल रूम के नंबर 8126423616 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *