बरेली। शहर के मोहल्ला मलूकपुर में धार्मिक स्थल व स्कूल के पास शराब की दुकान खोलने का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को हिंदू जागरण एकता समिति के नेतृत्व में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और आबकारी विभाग पर विधि विरुद्ध दुकान खुलवाने का आरोप लगाया। बहीं पुरुषों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग उठाई। समिति के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर बताया कि 1978 में यहां दुकान थी तब विरोध होने पर दुकान शिफ्ट की गई थी।लेकिन अब आबकारी विभाग ने फिर वही दुकान खोलने का लाइसेंस दे दिया। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में राकेश कुमार, कमल, प्रभात, रोहित, सपना, सुखदेई, शिव देवी, बबली आदि शामिल थे।।
बरेली से कपिल यादव