शाहजहांपुर- शाहजहांपुर से एक ऐसी खौफनाक खबर सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया.यह घटना न सिर्फ रिश्तों की नींव पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी बताती है कि शक जब हद पार कर जाए, तो वह नरक से भी बदतर हालात पैदा कर देता है घटना थाना निगोही क्षेत्र के टिकरी गांव की है बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी और बेटियों ने घर में घुसने नहीं दिया. देर रात रामगोपाल नामक व्यक्ति अपने साले गुड्डू के साथ घर की पिछली दीवार से चुपके से घर में घुसा और तेजाब फेंककर से हमला कर दिया.तेजाब से पत्नी रामगुनी, 20 वर्षीय बेटी रचित और 22 वर्षीय बेटी नेहा बुरी तरह से झुलस गईं घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है बताया जा रहा है कि रामगोपाल अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर शक करता था जिसके कारण दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.वह कुछ समय से हरदोई में रह रहा था और उसी शक के चलते उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया घटना के दौरान रामगोपाल ने पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि तेरा चेहरा ऐसा कर दूंगा कि तुझे कोई देख भी नहीं पाएगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी रामगोपाल और उसके साले गुड्डू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा