बरेली। एसएसपी द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर मिली सूचना के बाद थाना इज्जतनगर पुलिस ने दबिश देकर बड़ी बिहार बीडीए कालोनी निवासी शादाब कुरैशी और कर्मचारीनगर के सचिन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। इनकी स्कूटी से पुलिस ने साढ़े तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक ये दोनों नशे के आदी हैं। अपने शौक पूरा करने के लिए गांजा, स्मैक को थोक मे खरीदकर कर फिर पुड़िया बनाकर हाईवे पर ट्रक चालकों बेचते थे। इसी नंबर पर मिली एक और सूचना के आधार पर थाना किला पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब के 15 देसी पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने कम्पोजिट विद्यालय जसौली के पास से हसीन झाड़ निवासी मोहल्ला जखीरा को पकड़ा। उससे अवैध देसी शराब बरामद हुई है। थाना किला में आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत कर अभियुक्त हसीन झाड़ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वह इस हेल्पलाइन नंबर 9917020009 का उपयोग करें और अपराध व अपराधियों के बारे में निडर होकर सूचना दें।।
बरेली से कपिल यादव