शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब व्यापारी के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसका शव कृषि यंत्र के गोदाम में मिला है बताया जा रहा है व्यापारी के बेटा 3 दिन से घर से गायब था वहीं पुलिस मामले की तफशीश के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कर रही है।
घटना थाना रोजा के मंडी गेट के पास की है जहां व्यापारी प्रेम कुमार शर्मा का बेटा सूरज शर्मा 3 दिन से गायब था आज बदबू उठने पर जब लोगों ने कृषि यंत्र के गोदाम में देखा तो वहां सूरज शर्मा का शव पड़ा हुआ मिला। उसके सर में गोली लगी थी वही उसके हाथ में तमंचा मिला है बताया जा रहा है सूरज 29 तारीख से घर से गायब था। वही पुलिस इस घटना को आत्म हत्या बता रही है वही परिजन इस मामले में घटना को संदिग्ध बता रहे हैं। फिलहाल हत्या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिये पुलिस फोरेन्सिक टीम बुला कर मामले की तहकीकात कर रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
व्यापारी के बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या:परिजन बता रहें है हत्या
