व्यवसायी के पैसे मांगने पर किया हमला:नही हो रही सुनवाई

आजमगढ़ – फ्राड के कई मामलों में नामजद मार्टीनगंज ब्लाक के क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष ठाकुर मनोज ने व्यवसायी द्वारा बकाया धन मांगने पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल व्यवसायी का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। पीड़ित ने ठाकुर मनोज सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने इस मामले में उच्चधिकारियों से गुहार लगाई है।सरायमीर थाना क्षेत्र के खिजिरपुर गांव निवासी व्यवसायी सर्वेश कुमार पुत्र हरिप्रकाश का आरोप है कि पिछले दिनों दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव निवासी मार्टीनगंज ब्लाक प्रमुख ठाकुर मनोज सिंह पुत्र रघुपति सिंह ने उससे 4.71 लाखरूपये कर्ज लिया था। ठाकुर ने जल्द ही रूपया वापस करने को कहा था लेकिन रूपया वापस नहीं किया।पिछले दिनों दबाव बनाने पर उसने दो-दो लाख रूपये के दो चेक दे दिये। चेक ऐसे खाते का दिया जिसमें पैसा ही नहीं था जिसके कारण चेक बाउंस हो गया। सात जून को पूर्वाह्न करीब 10.20 बजे सरायमीर से घर जा रहा था कि डेमरी मोड़ के पास ठाकुर मनोज सिंह मिले। जब उसने पैसा मांगा तो वह गाली गलौज करने लगे और गाड़ी मेंरखे लोहे की राड से हमला कर दिया।जब उसने राड पकड़ लिया तो मनोज ने असलहा निकालकर फायर कर दिया। गोली उसके कान के बगल से निकल गयी। वह किसी तरह जान बचाकर भागा। लेकिन मनोज और उसके साथियों ने पीछा करना शुरू कर दिया। जब मनोज ने देखा कि काफी संख्या में भीड़ उनकी तरफ आ रहीहै तो वापस भागकर फार्चूनर में बैठकर फरार हो गये। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं की गयी है। इससे व्यवसायियों में गुस्सा साफ दिख रहा है।बता दें कि अभी हाल में ठाकुर मनोज की पत्नी ने भी ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान उसके नाम पर पचास लाख रूपया कर्ज लेने और कर्ज वापसी का दबाव बनाने पर मारने पीटते का आरोप लगाया था लेकिन उस समय भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके अलावा भी मनोज के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज है ।

-रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *