राजस्थान-सादड़ी| विद्यालय में होने वाली बाल सभा व्यक्तित्व विकास, सृजनशीलता व सामुदायिकता में सहायक होती हैं , विद्यालय के बाहर आयोजित सामुदायिक बाल सभा का नवाचार सोने में सुहागे की भांति सकारात्मक भूमिका निभाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य व स्वचछता,खसरा रुबैला की रोकथाम, करियर संबंधित चर्चा प्रासंगिक है। उक्त उदगार चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र पुनमिया ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के तत्वावधान में नई आबादी महा काली मंदिरके पास आयोजित सामुदायिक बाल सभा में व्यक्त किए।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुई इस सामुदायिक बाल सभा में बोलते हुए डा ललित राठौड़ ने खसरा रुबैला के लक्षण व अभियान की जानकारी दी।जितेश सुथार ने राजीव गांधी करियर पोर्टल की जानकारी दी।कर सलाहकार हितेश ने वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर की जानकारी दी। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने सामुदायिक बाल सभा की पृष्ठभूमि व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रवेशोत्सव प्रभारी सुशीला सोनी ने प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण की जानकारी दी। स्नेह लता गोस्वामी, कविता कंवर, मधु गोस्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता समाज सेवी दूदा राम चौधरी ने की। इस अवसर पर कविता कंवर व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।टन टन टन घंटी बजी स्कूल चले,,,,, गीत ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व बालसभा प्रभारी वीरम राम चौधरी ने नव प्रवेशित बालिकाओं का अभिनंदन किया व निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की। अभिभावकों ने पोर्ट फोलियो फाइल का भी अवलोकन किया। मनीषा ओझा ने शिक्षा विभाग की योजनाओं व नवाचारों की जानकारी दी। शकुंतला जैन ने सभी को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश का आह्वान किया। महावीर प्रसाद व बीएड प्रशिक्षु हेमलता रावल ने कविता पाठ किया। अभिभावकों ने भी अपने मन की बात कही।इस अवसर पर समाज सेवी देवराज चौधरी के सौजन्य से शैक्षिक सहशैक्षणिक गतिविधियों में शामिल बालिकाओं को पारितोषिक दिए गए। भामाशाह अमृत लाल लक्ष्मी चंद राठौड़ द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।इस अवसर पर संस्था प्रधान विजय सिंह माली ने भामाशाहों, श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों, सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित किया।बाल सभा प्रभारी वीरम राम चौधरी ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन महावीर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सैवा निवृत्त शिक्षक लाभ शंकर, गोविंद माली,हंजा बाई,सीमा कंवर,उषा बाई समेत कई अभिभावक , ललित बोस हरीश कुमार पुरोषतम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। समाजसेवी ओटाराम चौधरी ने सामुदायिक बाल सभा में विद्यालय को एक अलमारी भेट की।
सामुदायिक बाल सभा के आयोजन के बाद बालिकाएं पुनः विद्यालय पहुंची जहां परीक्षा परिणाम सुनाया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देश पर आज प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण के अंतिम दिन विद्यालय से बाहर सामुदायिक बाल सभा का आयोजन किया गया।
————————————-
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी