बरेली। समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है। उसकी नजर हर तबके, हर मतदाता तक पहुंचने की है।पार्टी ने अब छात्रों को ज्यादा से ज्यादा अपने तरफ मोड़ने के लिए छात्र सभा को जिम्मेदारी दी है। इसी क्रम में समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री नेहा यादव के आवाहन पर शनिवार को छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र सिंह पटेल ने शहर मे छात्र छात्राओं के बीच वोट फॉर अखिलेश न्यू उत्तर प्रदेश अभियान की शुरुआत की। आएंगे अखिलेश बनाएंगे खुशहाल उत्तर प्रदेश संवाद में छात्र-छात्राओं के बीच समाजवादी पार्टी की नीतियों वाह चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी और छात्रों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मजबूत बनाने की अपील की। इस मौके पर उपेन्द्र पटेल, आकाश गंगवार, महावीर गंगवार, अंकुर गंगवार, सूरज पटेल, गुड्डू पटेल, दीपक पटेल, हिमालय पटेल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव