बरेली। जिले भर में कोरोना वैक्सीन के प्रति युवाओं का रुझान देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चार वैक्सीनेशन केंद्र बढ़ा दिए है। मंगलवार से 21 नहीं बल्कि 25 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी। 3000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सीएमओ डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि नए केंद्रों पर ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी चयन किया गया है। अब मझगवां, शेरगढ़, कुआडांडा और रिछा के अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन हो सकेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी सीएचसी – पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिला महिला अस्पताल 120, बानखाना, सुभाषनगर, बाकरगंज, पुराना शहर, जगतपुर, सिविल लाइंस, इज्जतनगर में साई सौ, बिथरी चैनपुर 200, मढ़ीनाथ 100, फरीदपुर 200, नबावगंज 150, भमौरा 150, रामनगर 100, भोजीपुरा 200, फतेहगंज पश्चिमी 200, मीरगंज 150, बहेड़ी 150, क्योलड़िया 100, आवंला 100, क्यारा 100, मझगवां 100, शेरगढ़ 100, कुआडांडा 100 और रिछा 100 वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।।
बरेली से कपिल यादव