वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग के पहले बैच का फेयरवेल समारोह हुआ संपन्न

आजमगढ़- वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग के पहले बैच GNM (2016 -2019 ) बैच एवं ANM (2017 -2019 ) बैच का ‘फेयरवेल ‘ समारोह विगत सोमवार 11 सितम्बर को सम्पन्न हुआ ।मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी जिलाअध्यक्ष श्री जयनाथ सिंह जी , एसपी सिटी श्री पंकज पांडेय जी , ज़िला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर ए के मिश्रा जी , वेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ शिशिर जायसवाल जी ने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारम्भ किया और सभी छात्रों को ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ के आदर्श पर चलते हुए सभी के प्रकाश की तरफ जाने की कामना की ,विशिष्ट अतिथियों के रूप में डाक्टर विपिन यादव जी , इनर व्हील क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती रूचि अग्रवाल जी , डाक्टर आशुतोष साह जी एवं मिशन स्कूल संदीप सिंह जी एवं जोमी जी की उपस्थिति रही ज़िन्होने छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के लक्ष्य और उद्देश्य बताते हुए उसके गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने का संदेश दिया , छात्रों के साँस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्रों ने अपने एक कार्यक्रम के द्वारा मोबाइल के सही इस्तेमाल को सिखाया जिसके कारन आज बहुत सारी जाने जा रही है और लोग अपनों से दूर हो रहे है । GNM से मिस्टर फेयरवेल सूरज सिंह , मिस फेयरवेल करिश्मा यादव और ANM से मिस फेयरवेल अनुपम चौधरी चुनी गयी, संस्थान के निदेशक श्री विशाल जायसवाल ने ‘फेयरवेल ‘ क्या होता है। और इसके बाद की जिम्मेदारियों का बोध कराया , और छात्रों को अपने कर्तब्यों के प्रति सजग रहने को कहा l श्री विशाल जायसवाल ने सभी छात्र छात्राओं को नर्सिंग के गौरवशाली इतिहास को याद रखने और उसमें नए प्रतिमान स्थापित करने का आह्वान किया , बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री जयनाथ सिंह जी ,एडिशनल एसपी सिटी श्री पंकज पांडेय जी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें नर्सिंग के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नर्सिंग सिर्फ एक जीविका का साधन नहीं बल्कि सेवा और त्याग की पवित्र भावना है ,इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री आलोक जायसवाल और श्री ऋत्विक जायसवाल ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनको आश्वस्त किया कि उनके भविष्य से सम्बंधित किसी भी दुविधा या समस्या के निवारण के लिए वो हमेशा उनके साथ हैं,संस्थान की प्रधानाचार्या सुश्री रीना पांडे ने छात्र छात्राओं को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की बात कहते हुए मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथिगण , निदेशक , अध्यक्ष तथा संरक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके अनवरत सहयोग की प्रार्थना की l कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ एस के सिंह , श्री राधे श्याम जी , श्री शेरू सिंह , मैनेजमेंट स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *