बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष गंगा अभियान के तहत शंखा पुल स्थित चंद्र प्रकाश मेमोरियल इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश पांडे व जगदीश प्रसाद गंगवार ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें।जो भी वृक्ष लगाए जाएं बह औषधीय वृक्ष हो एक तो यह वृक्ष औषधि के रूप में काम आएंगे और दूसरा पर्यावरण को शुद्ध रखने का कार्य करेंगे। स्कूल के प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य भद्रसेन गंगवार, ब्राइट फ्यूचर स्कूल के प्रबंधक केसी शर्मा व चेतराम गंगवार ने मिलकर पौधारोपण किया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज नारायण गंगवार, वरिष्ठ अध्यापक यशपाल गंगवार, महेंद्र पाल गंगवार, नरेश गंगवार, अरविंद, शीतल, गंगा सहाय राजपूत आदि को दिनेश पांडे ने तुलसी का पौधा भेंट किया।।
बरेली से कपिल यादव