राजस्थान/बाड़मेर- वीर छिहत्तर 76वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल जालिपा केन्ट बाड़मेर द्वारा संचालित अंकुर प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा महावीर पार्क बाड़मेर में स्वच्छता ही सेवा अभियान-24 के तहत साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इस दौरान सतीश कुमार मिश्रा, कमाण्डेन्ट 76वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल व बटालियन के अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण, जवान तथा काफी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को साफ-सफाई करने हेतु जागरूक करना व कचरा मुक्त भारत का निर्माण करना है।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पब्लिक पार्क में सुबह शाम को भ्रमण करने आने वाले सभी नागरिकों को ग्रीन पार्क और क्लीन पार्क देखकर बहुत ज्यादा खुशी होगी। पार्क में मौजूद ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने कहा कि आज छोटे छोटे स्कूली बच्चों द्वारा साफ़ सफाई अभियान चलाते हुए देखकर बहुत ज्यादा खुशी हुई इस प्रकार के आयोजन और सगठनो द्वारा भी समय समय होने चाहिए।
– राजस्थान से राजूचारण