विहिप लिखी कार से उतरे दबंग और युवक पर कर दिया ताबड़-तोड़ हमला

बरेली। सौ फुटा रोड पर कार सवार दबंगों ने दिनदहाड़े एक युवक को रोककर उसकी जमकर पिटाई की। हमलावर जिस कार से आए थे उस पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) लिखा हुआ था। युवक का आरोप है कि आरोपी एक माह से लगातार पीछा कर रहे हैं। थाना इज्जतनगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रोड नंबर-पांच निवासी बुद्धप्रिय गौतम ने बताया कि वह 23 अप्रैल को किसी कार्य से बाहर गए थे और लौटते समय जब वह सौ फुटा रोड पर पहुंचे कि तभी एक सफेद रंग की कार आकर उनके सामने रुकी। कार के अगले शीशे पर विश्व हिंदू परिषद लिखा हुआ था। कार से चार युवक उतरे, जिनमें देवरनियां के उदरा ठिरिया निवासी जितेंद्र, फतेहगंज पश्चिमी निवासी रूपकिशोर, आकाश गंगवार और शिवा शामिल थे। चारों युवकों ने उनके साथ गालीगलौज की और हमला कर दिया। लात-घूंसे और डंडों से जमकर पिटाई की। आरोपियों उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आरोप है कि इससे पहले भी ये लोग उनके पिता पर हमला कर चुके हैं, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि दबंगों की गतिविधियों से उनका परिवार डरा हुआ है। 5 मई को भी उसी कार से उनका पीछा किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *