बरेली – विष्णु इंटर कॉलेज बरेली में छात्रों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं वरिष्ठ कामर्स शिक्षकों के साथ विद्यालय में ऑडिट एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
ऑडिट दिवस के अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ कॉमर्स प्रवक्ता जितेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि ऑडिट प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि वर्ष 1860 में इसी दिन सर एडवर्ड ड़ममंड ने भारत के पहले महालेखा परीक्षक के रूप में पद संभाला था।
शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार ने छात्रों को खाते के संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। व्यावसायिक शिक्षण राजीव अग्रवाल ने छात्रों को बैंक संबंधी लेनदेन की महत्वपूर्ण संक्षेप में जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने ऑडिट दिवस को महत्वपूर्ण दिवस बताते हुए सरकारी विभाग की सराहना की। कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने अपने भाषण में आडिट उद्देश्य और सुशासन को बढ़ावा देना हेतु कैग के समृद्ध योगदान को उजागर करना होता है भारतीय लेखा परीक्षण और लेखा विभाग के प्रमुख 1753 बनाए गए हैं वह लोग वय का संरक्षण होने के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य दोनों स्तरों पर देश की संपूर्ण वित्तीय प्रणाली को भी नियंत्रित करता है ऑडिट दिवस की कविता गीत सुनाया और छात्रों को प्रेरित किया।
अंकेक्षण है अंकेक्षण हैं अंकेक्षण हैं ऐसा जाला छल कपटो में कर देता है मुंह काला
बरेली से पी के शर्मा