Breaking News

विश्व विकलांगता दिवस पर हुआ प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में आई सी टी प्रतियोगिता का आयोजन

* स्पेल बी प्रतियोगिता के विजेता प्रज्ञन्य शर्मा भी हुए पुरस्कृत

बरेली। शासन के निर्देशानुसार बीएसए संजय सिंह एवं बीईओ फरीदपुर जी पी गौतम के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर आई सी टी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पीपीटी प्रेजेंटेशन, ई मेल आई डी बनाना, प्रोजेक्टर से स्मार्ट फोन कनेक्ट करने, वार्ड डॉक्यूमेंट फाइल बनाना, कंप्यूटर स्टार्ट और शट डाउन करना, स्मार्ट टीवी को स्मार्ट फोन से कनेक्ट करना, कंप्यूटर टाइपिंग समेत कई तरह की प्रतियोगिताएं कराई गईं जिसमें विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुईं इन आईसीटी प्रतियोगिताओं में दिव्यांग विद्यार्थी अभिमान उपाध्याय, करण, शनि, श्यामवीर, उदयभान, विष्णु, रेशमी, हिमांशु, लवीश, नैतिक, प्रियंका, आदित्य, अवनी, चंचल, दीक्षा आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर विद्यालय एवं न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित स्पेल बी प्रतियोगिता में प्रथम व ब्लॉक स्तर पर तृतीय स्थान पर आने पर कक्षा पांच के प्रज्ञन्य शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीति, एसएमसी पूर्व अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजेश पाल, ग्राम प्रधान ममता का सहयोग रहा। एआरपी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, डॉ. नेहा यादव, राजेश मौर्य आदि ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *