राजस्थान/बाड़मेर- पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा जो कि हर वर्ष पाच जून को मनाया जाता है इस वर्ष इसकी मेजबानी सऊदी अरब द्वारा की जाएगी जहां दो दिसंबर से तेरह दिसंबर तक कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टी का आयोजन किया जाएगा और इसका मुख्य बिंदु होगा अपनी पृथ्वी को बचाना, मरुस्थलीकरण ना होने देना एवं अपनी पृथ्वी को सूखे के चपेट से निकाल कर हरी भरी पृथ्वी का निर्माण करना।
जैसा कि हम देख रहे हैं कि वर्तमान समय में आसमान से आग बरस रही है जिसके चलते घर से निकालना बहुत ही कठिन कार्य है यही कारण है कि तमाम सारे काम धंधे लगभग चौपट हो चुके हैं क्योंकि इंसान अब तभी घर से बाहर निकल रहा है जब उसे बहुत ही ज्यादा आवश्यक कार्य होता है। और जान की सुरक्षा के लिए ऐसा करना आवश्यक भी है। अपने शरीर को हीट वेव से बचाए रखने के लिए और शरीर में ताजगी बनाए रखने के लिए हमें थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी या पेय पदार्थ पीते रहना चाहिए विशेष कर नींबू पानी।
पिछले कुछ दशकों में बेतहाशा पेड़ों की कटाई के चलते पृथ्वी “ग्लोबल वार्मिंग” का सामना कर रही है ऐसा अनुमान है कि यदि इसी तरह चलता रहा तो 2030 तक डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक तापमान और बढ़ जाएगा वृक्षों के बेतहासा कटान से जहां एक तरफ गर्मी बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कम बारिश की समस्या भी लगातार बनी हुई है। जिसकी वजह से पानी वाली फसलों की उपज कम होती जा रही है। प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता सा जा रहा है यदि हमने समय रहते नहीं चेता तो निश्चित ही हमारी आने वाली पीढ़ियां बहुत भयंकर समस्याओं में जकड़ कर रह जाएंगी और हमें कभी माफ नहीं करेंगी इसलिए हमें समय रहते अपनी पृथ्वी को स्वच्छ एवं सुंदर तथा हरा भरा बनाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करना चाहिए।
“यदि वृक्ष ही धरा पर नहीं रहेंगे तो इंसानी जीवन भी कल्पना मात्र ही होगा” इसी को ध्यान में रखते हुए जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया ने यह निर्णय लिया है कि हम और हमारे सम्मानित पत्रकारगण डिस्पोजेबल प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे, कम दूरी के लिए वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे और जहाँ तक सम्भव हो पैदल चलने का प्रयास करेंगे और जहां तक हो सकेगा दूसरों को भी इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। उपजाऊ जमीन को बन्जर होने से बचाने के लिए उर्वरकों एवं कीटनाशकों का सीमित प्रयोग करेंगे। लोगों को कंपोस्ट खाद एवं जैविक खाद के बारे में जानकारी देकर यह बताएंगे कि इससे हमारी पृथ्वी ताकतवर होगी और अधिक बेहतर फसल पैदा होगी।
तथा हम अपने मित्रों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
इस अवसर पर जर्नलिस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के जो भी पत्रकार साथी वृक्षारोपण करते हुए अपनी सेल्फी भेजेंगे और वृक्षारोपण से संबंधित एक लेख अपने संबंधित मीडिया माध्यमों से प्रकाशित करेंगे और उसे संस्था को भेजेंगे तो संस्था द्वारा चयनित पत्रकार साथियों को “पर्यावरण प्रहरी” का “प्रशस्ति पत्र” जर्नलिस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदान किया जाएगा। अपने क्षेत्रों के लोगों से भी उम्मीद है कि मानवता की इस मुहिम हरी भरी हो हमारी हरियाली में हमारे सम्मानित पत्रकार साथी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
– राजस्थान से राजूचारण