राजस्थान-सादड़ी- जल ही जीवन है,जल हैं तो कल है अतः जल का विवेक पूर्ण उपयोग कर इसकी बचत करें। ये कथन समाज सेवी भामाशाह शांति लाल देवड़ा ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित विश्व जल दिवस समारोह में व्यक्त किए।
देवड़ा ने जल को जगदीश बताया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जल की हर बूंद को सहेजने का आह्वान किया। महावीर प्रसाद ने जलके स्रोत, मनीषा ओझा ने जल संरक्षण संवर्धन के उपाय, सरस्वती पालीवाल ने जल प्रदूषण पर प्रकाश डाला।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए इस समारोह में सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने अतिथियों का स्वागत किया।स्नेह लता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, सुशीला सोनी व प्रकाश परमार के निर्देशन में बालिकाओं ने भाषण, निबंध, कविता, चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को शांति लाल देवड़ा व प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रमेश कुमार वछेटा, मोहनलाल, नरेन्द्र बोहरा, ललित बोस, हरीश कुमार समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।अंत में सबको पानी बचाने की शपथ दिलाई गई।
————————————
पत्रकार दिनेश लूणिया
विश्व जल दिवस कार्यक्रम में समाजसेवी शांतिलाल देवड़ा ने कहा कि जल ही जीवन है
