बठिंडा/पंजाब- बठिंडा के परसराम नगर इलाके में विवेक आश्रम में आश्रम के संचालक देव दास जी द्वारा काफी समय से यहां हर बीमारी के इलाज की दवाई दी जाती है उन्होंने कहा कि आजकल के दौर में हर इंसान मानसिक शारीरिक तौर पर परेशान है क्योंकि आजकल के दौर में इंसान छोटी सी बीमारी के लिए किसी भी डॉक्टर के पास जाता है तो उसके हजारों रुपए का खर्चा आता है गरीब आदमी दवाई लेने में भी असमर्थ है इसलिए उनके द्वारा यह सेवा की जाती है जिससे कि शुगर ब्लड शुगर कैंसर बीमारियों का इलाज किया जाता है और यह सेवा मुफ्त की जाती है यहां पर लंगर की व्यवस्था की जाती है बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भोजन का भी प्रबंध है इसलिए उन्होंने कहा कि इस आश्रम में पंजाब के इलावा दूर-दूर से सगत भी आती है और यहां पर प्रभु कृपा से आने वाले लोग दुखी होकर आते हैं और सुखी हो जाते हैं रोते-रोते आते हैं और हंसते हंसते जाते हैं जो कि यह सेवा उनकी काफी समय से जारी है और आगे भी चलती रहेगी।
– बठिंडा से अश्वनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट