विवाहिता की संदिग्ध हालात में जलकर मौत, ससुरालवालों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद ससुरालवाले फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीलीभीत के थाना अमरिया के गांव माधौपुर फरदिया निवासी नन्हूलाल ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री गायत्री देवी का विवाह अप्रैल 2024 को थाना हाफिजगंज के गांव चेनामुरारपुर निवासी अवनेश के साथ किया था। नन्हूलाल का आरोप है कि पति समेत ससुराल वाले विवाह के बाद से ही बेटी को कम दहेज लाने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। मायके से दो लाख रुपये नकद लाने की मांग कर रहे थे। पिता का आरोप है कि शुक्रवार को बेटी ने फोन किया कि ससुरालवाले उसे पीट रहे हैं। यहां से ले चलो, वरना यह लोग मार देंगे। नन्हूलाल बेटी को लेने के लिए ससुराल जाने लगे, तभी कुछ देर बाद फोन आया कि गायत्री बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती है। वहां जाकर देखा तो वह बुरी तरह जली हुई थी। रात मे इलाज के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया। शनिवार को विवाहिता के पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता की तहरीर पर पति अबनेश, ससुर कल्याण सिंह, सास, देवर सुरेंद्र सिंह के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। हाफिजगंज थाना इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि घटना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *