आजमगढ़- आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के जोलहापुर में 19 मार्च की भोर में विवाहिता की घर के पीछे हत्या के बाद पड़ी लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना में गाँव के ही एक युवक को आला क़त्ल कुल्हाड़ी संग गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 25 वर्षीया शान्ति देवी का पति श्री प्रकाश यादव बाहर रहता था। घर पर अपने छोटे बच्चे संग रहती थी। करीब डेढ़ वर्ष से गाँव के ही गोलू उर्फ़ वीरबहादुर यादव पुत्र दयाराम यादव से संबंध बन गए जिसके बाद महिला प्रेमी संग शादी का दबाव बनाने लगी। वहीं प्रेमी शादी से इंकार करता रहा। अंत में प्रेमी ने पीछा छुड़ाने का फैसला ले लिया। घटना के दिन धोखे से सुबह घर के पीछे बुलाकर हत्या कर फरार हो गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के भाई संतोष यादव पुत्र रामचन्द्र ने जेठानी अनीता पत्नी रामआसरे व उनके पुत्र आशीष और गाँव के ही लालबहादुर यादव पुत्र दयाराम यादव पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़