बरेली। शनिवार को विलय ज्ञान धर्मार्थ संस्था द्वारा भगवान नारायण का भंडारे का आयोजन विलय धाम मंदिर गौशाला धर्मपुर रोड रिठौरा मे हुआ। पूर्वाह्न 11 बजे से रात्रि तक निरंतर चलने वाले भंडारे में हजारो श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भोग ग्रहण किया। भगवान नारायण के षष्टम आवेश अवतार भगवान शैलजा नारायण को समर्पित यह संस्था 2005 से भंडारे का आयोजन कर रही है। भंडारे में हजारों ग्राम वासियों, नागरिकों और गणमान्य संभ्रांत जनों ने प्रत्यक्ष भगवान शैलजा नारायण के दर्शन किए। भंडारे के साथ-साथ भजन कीर्तन और नारायण धुन का सिलसिला भी निरंतर देर शाम तक जारी रहा। इसमें काशीपुर, देहरादून, मुरादाबाद, कानपुर, नोएडा, कोलकाता, जयपुर, पुणे, गाजियाबाद, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, गुरुग्राम, हल्द्वानी, रामपुर, पीलीभीत, बदायूं से लोग पहुंचे। मुख्य रूप से अध्यक्ष विजय अग्रवाल, प्रो. मधुदीप, दिव्या गुप्ता, सुमित वैश्य, सुधीर कुमार गोयल, पूनम कश्यप, सुषमा सक्सेना, विमलेश कुलश्रेष्ठ, रोहित कश्यप, विदित गुप्ता आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव