ऑल इंडिया फोटोग्राफर मीडिया फाउंडेशन रजिस्टर्ड (AIPMF) के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश ) ,जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया(JCI) सदस्य सलाहकार समिति(उत्तर प्रदेश) सुनील सक्सेना एवं( बुंदेलखंड प्रभारी)(AIPMF)राजेश निषाद जी के द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को फोटोग्राफरों एवं मीडिया प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक फोटोग्राफरों से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया और उन्हें लिखित में एक ज्ञापन दिया गया जिसमें फोटोग्राफरों एवं पत्रकारों की सभी समस्याओं का समावेश किया गया था । उपमुख्यमंत्री द्वारा उक्त प्रकरण को गहनता से विचार कर लागू करने का आश्वासन दिया गया और आने वाले समय पर फोटोग्राफरों की मांगो पर अमल किया जाएगा और उन्हें लागू करने का प्रयास किया जाएगा ऐसा आश्वासन उप मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया lप्रदेश अध्यक्ष सुनील सक्सेना ने उक्त ज्ञापन में निवेदन किया देश की आजादी के बाद फोटोग्राफर को कोई भी दर्जा नहीं दिया जिसके कारण फोटोग्राफर सरकार की योजनाओं से वंचित है महोदय आपसे निवेदन है कि फोटोग्राफरों की आवाज उठाएंl
1- प्रेस फोटोग्राफरों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटोग्राफरों का दर्जा दिलाया जाएl
2- फोटोग्राफी कार्य करने के लिए सरकारी बैंकों से लोन में सब्सिडी की सुविधा लागू कराई जाए l3- 60 साल की आयु पूरी होने के बाद फोटोग्राफरों एवं समस्त पत्रकारों को पेंशन लागू की जाएl
4- सरकार की तरफ से फोटोग्राफरों /समस्त पत्रकारों को दुर्घटना चिकित्सा बीमा योजना लागू की जाएl
5- सरकारी विभागों में फोटोग्राफरों की नियुक्ति की जाए जहां आवश्यकता होती है l
6- सभी फोटोग्राफरों /पत्रकारों को मान्यता का दर्जा दिया जाए एवं चिकित्सा सुविधा का प्रावधान किया जाएl
फोटोग्राफी को कला का दर्जा देकर फोटोग्राफरों को सरकारी योजनाओं में शामिल किए जाएंl
इस प्रकार की मांगे की गई कृपया जल्द से जल्द राज्य एवं केंद्र स्तर में लागू करने के लिए निवेदन किया गया फोटोग्राफरों/ पत्रकारों की मांग को लेकर(AIPMF) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नगेंद्र कश्यप जी ने पंजाब, उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश जैसे हर राज्यों पर फोटोग्राफरों को एकत्रित कर फोटोग्राफी को कला का दर्जा देने का बीड़ा उठाया है
इसी क्रम में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुराग सक्सेना जी ने अपने संगठन को हर स्तर पर मजबूती प्रदान की है लगभग देश के हर राज्यों में पत्रकारों को संगठित किया है पत्रकारों के हितों का हमेशा ध्यान रखा है और उनको हर स्तर पर मदद पहुंचाई है
सुनील सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष उत्तर(AIPMF) सदस्य (JCI) वं मंडल प्रभारी (AIPMF)राजेश निषाद ने सभी फोटोग्राफर भाइयों से निवेदन किया है कि वह अपने अपने जनपदों मंडल स्तर पर अपने संगठन को मजबूती प्रदान कर एक एक ज्ञापन मंडल स्तर पर मंडलायुक्त महोदय एवं जिला स्तर पर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को अवश्य पहुंचाएं जिससे उनके संज्ञान में इस प्रकार मांगो के प्रकरण की जानकारी पहुंचे और देश के सभी फोटोग्राफरों पत्रकारों का हित हो सके एक फोटोग्राफर ही है जो प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पहचान दे सकता है अगर फोटोग्राफर ना होता तो देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आदि लोगों को कैसे पहचाना जा सकता है फोटो के माध्यम से लोग जानते की कौन राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं किस प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं
फोटोग्राफरों एवं पत्रकारों की समाज में अहम भूमिका है अगर हम किसी को उसकी पहचान दे सकते हैं तो उसकी पहचान मिटाने का भी साहस हम रखते हैं अपनी ताकत को पहचाने।