बरेली। गुरुवार को केंद्रीय कारागार नैनी (प्रयागराज), जिला कारागार बरेली और जिला जेल बांदा मे आखिरकार शासन ने जेल अफसरों की तैनाती कर दी है। नैनी, बांदा और बरेली जेल मे वरिष्ठ जेल अधीक्षक तैनात कर दिये गये हैं। इन तीनों जेलों को नये सुपरिटेंडेंट मिल गये है। बीते दिनों शासन ने जेल मैनुअल मे दी गई व्यवस्थाओं से खिलवाड़ करने वाले लापरवाह जेल अफसरों पर सख्त कार्रवाई करते हुये निलंबित कर दिया था। जिला प्रशासन की एक रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय कारागार नैनी (प्रयागराज), जिला कारागार बरेली और जिला जेल बांदा के वरिष्ठ जेल अधीक्षकों पर यह कार्रवाई हुई थी। गुरुवार को एक बार फिर शासन की तरफ से जिला कारागार बाँदा, केंद्रीय कारागार -2 बरेली और केंद्रीय कारागार प्रयागराज में वरिष्ठ अधीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। विपिन कुमार मिश्रा वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारागार खीरी को केंद्रीय कारागार -2 बरेली की जिम्मेदारी मिली है। जबकि रंग बहादुर वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारागार झाँसी से केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाया गया है। वीरेश राज शर्मा को वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार मुरादाबाद से जिला कारागार बाँदा का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव