सहारनपुर – साफ स्वच्छ वातावरण एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरुरी है आज के आधुनिकता के युग में बढते हुए प्रदूषण के कारण जन जीवन बूरी तरह से प्रभावित हो रहा है उक्त विचार ऊमरी कँला की प्रधानाचार्य ने शीतल तोमर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के लिए साफ स्वच्छ वातावरण बहुत जरुरी है वह हमें पेड़ पौधों से ही मिल सकता है।वृक्ष हमें फल,फूल औषधियों के साथ साथ आक्सीजन भी उपलब्ध कराने का काम करते हैं ।वनों से ही जीवन हैं जीवन में एक पेड़ सभी को लगाना चाहिए।अध्यक्षता कर रहे गांव प्रधान नारायण सिंह ने कहा कि साफ सुथरे वातावरण में पेड़ पौधों का बडा योगदान रहा है इस लिये ही गाँव का वातावरण अच्छा लगता है कि वहां बडी संख्या में पेड़ पौधे लगे होते हैं।सचाँलन कर रहे शिक्षामित्र कुलदीप सिंह ने बच्चों से आहवान किया कि वह लगायें गए वृक्षो की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे और एक पेड़ अवश्य लगायेंगे।इस दौरान सहायक अध्यापिका सपना ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर