विधायक प्रियंका चौधरी की अनुशंसा पर विद्यालयों में भवन निर्माण की स्वीकृति

बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने बजट सत्र से पूर्व विद्यालयों में भवन निर्माण की माँग की थी। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत लेखाअनुदान बजट में बाड़मेर विधानसभा की कई स्कूलों में भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है इस अवसर पर विधायक डॉक्टर प्रियंका चौधरी ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षामंत्री मदन दिलावर को विशेष धन्यवाद दिया।

जारी बजट में बाड़मेर 1.राबाउमावि अंतरी देवी (बाड़मेर शहर) 3 कक्षा-कक्ष राशि 40.92 लाख 2. राउमावि मायलो का तला (जाखड़ो की ढाणी)3 कक्षा-कक्ष राशि 40.92 लाख 3.राउप्रावि आकाल (सरनू पनजी) 2 कक्षा-कक्ष राशि 27.28 लाख 4.राप्रावि भूंकरो की ढाणी (मातासर)1 कक्षा-कक्ष राशि 13.64 लाख बाड़मेर विधानसभा की कुल 4 स्कूलों में 9 भवन स्वीकृत किए जिसमें 1 करोड़ 22 लाख की राशि स्वीकृत हुई है।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार का यह क़दम शिक्षा को सुदृढ़ करने के काम आएगा। तथा आगामी समय में शिक्षा के क्षेत्र में बाड़मेर विधानसभा को कई सौगातें मिलने वाली हैं। जिससे भी बाड़मेर वासियों को बहूत फ़ायदा होगा। तथा विधायक ने यह भी बताया है कि हमारी मुख्य प्राथमिकता शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और जल संसाधन पर है। शिक्षा के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति हो सड़क तंत्र को मज़बूत करने के लिए सड़कों की स्वीकृति तथा जल सम्बंधित समस्या समाधान के लिए ट्यूबवेल्स की स्वीकृति हो, इन चीज़ों प्राथमिकता से काम जारी है। इस अवसर पर लाभार्थी ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *