बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से बीआरसी परिसर परसाखेड़ा में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक डॉ डीसी वर्मा ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, बैशाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र वितरित करते हुए कुल 41 लाभार्थियों को लाभान्वित किया। लाभार्थियों को उपकरण मिलते ही चेहरे खिल गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी कु. प्रियांशी सक्सेना ने विधायक का बुके भेट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जीवन मे सुगमता लिए हम उपकरणों का उपयोग आवश्यक है। जिससे दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों को साथ समन्वय स्थापित कर सके। कब में फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के अलावा शेरगढ़, बहेड़ी, भोजीपुरा के 41 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किए गए। कार्यक्रम के अंत मे जिला समन्वयक कुं. शिल्पी श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे सहायक लेखाकार प्रद्युमन यादव, मनोज शर्मा का विशेष सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव