बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने क्षेत्र में ज्वलंत मुद्दे उठाये। सत्र में पेयजल, रोड निर्माण से लेकर किसानों की समस्या उठायी। क्षेत्र के कैंसर प्रभावित 15 से 20 गांवो में स्वच्छ पेयजल का मुद्दे को प्रमुखता से सदन में उठाया। वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र के गांव कुल्छा से गौटिया तक, पिथुपुरा से गौतारा तक, तिलमास प्राइमरी पाठशाला से होते हुए पूर्वी गौटिया तक, गांव मुगलपुर से मडिईया तक, गांव मनकरा से गोलकुंडा तक, अनुविस डिग्री कॉलेज हाईवे से ग्राम परौरा होते हुए हुरहरी तक, गांव सिरौली अंगदपुर से जाम तक, गांव वलेही से बंशीपुर तक, धनेटा शीशगढ़ मार्ग से वाया खिदाईपुर से गांव आनंदपुर तक, गांव कैथौला बेनीराम से ग्राम पड़री खालसा तक, मीरगंज सिरौली मार्ग से सलामतगंज तक रोड निर्माण का मुद्दा उठाया। इसके अलावा ग्राम दिनरा मिर्जापुर बस अड्डे पर रोड के दोनों ओर नाले का निर्माण, गांव ठिरिया खुर्द में तालाब किनारे डामर रोड की रोकथाम हेतु सुरक्षा दीवार का निर्माण तथा रामगंगा खादर में बसे कैंसर प्रभावित 15 से 20 गांवों के निवासियों को इंडिया मार्का नलों में फिल्टर व स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता का भी मुद्दा उठाया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट