बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पीएम जन विकास कार्यक्रम के तहत मीरगंज क्षेत्र के नवनिर्मित तीन राजकीय इंटर कॉलेज के भवन का विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने इस मौके पर विद्यालय को कुर्सी-मेज देने की घोषणा की। कहा कि गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे महंगे स्कूल मे शिक्षा नही ले पाते है। अब वे बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। आपको बता दे कि मीरगंज क्षेत्र के तीन राजकीय इंटर कॉलेज नगर पंचायत शीशगढ़ मे, फतेहगंज पश्चिमी के गांव चिटौली मे और गांव तुरसा पट्टी मे कार्यदायी संस्था सी.एण्ड.डीएस.यूनिट 49 उत्तर प्रदेश जल निगम(नगरीय) ने इन भवनों का निर्माण कराया है। कार्यदायी संस्था ने इन भवनों का विभाग को सौंप दिया है। इन भवनों मे कक्षा 6, 9 व 11 मे एडमिशन भी शुरू हो चुके है। विधायक को तुरसा पट्टी मे उद्घाटन मौके पर तीन अध्यापक अनुपस्थित मिले। कार्यवाही के निर्देश दिए। नवनिर्मित इंटर कॉलेजो मे अव्यवस्थाओं के बीच शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद कृपाल सिंह, सतीश माहेश्वरी, प्रेम सिंह कोरी, मोनू सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनुज सिंह, संजय चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान, रमन जायसवाल, संदीप गुप्ता, लोकेश कुमार, विकास उपाध्याय, गौरव मिश्रा, अध्यापक डॉ प्रवेश उपाध्याय, कपिल यादव, सुनील शर्मा, रमेश चंद्र पपनै, गुलरेज हुसैन जैदी, कार्यदायी संस्था के जेई सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व गांव के लोग उपस्थित रहे। वही नगर पंचायत शीशगढ़ के चेयरमैन प्रतिनिधि जाहिद हुसैन (गुड्डू), रामौतार मौर्य, प्रमोद देवल, गुलफाम अंसारी, बबलू, रजी अहमद, दीपक वर्मा, कमर अली, महेंद्र हिन्दू, शाहिद हुसैन, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव