झबरेड़ा/रुड़की-विधानसभा झबरेड़ा के पनियाला गांव में विधायक देशराज कर्णवाल ने सीसी इंटरलॉकिंग से बनने वाले मार्ग व गौशाला निर्माण कार्य का पूजा,अर्चना,हवन के बाद रिबन काटकर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विकास को लेकर गंभीर है मुख्यमंत्री द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत ग्राम पनियाला में 46 लाख 27 हजार रुपए की लागत से सीसी इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग निर्माण का शिलान्यास कराया गया है। वहीं दूसरी ओर विधायक निधि से 19 लाख 78 हजार रुपए की लागत से गौशाला निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा की चुनाव लड़ने से पहले सन 2016 में पहली पूजा अर्चना इसी गौशाला पर की थी और उसी वक्त यह दिल में ठान लिया था। कि विधायक बनने के बाद इस गौशाला पर सड़क का निर्माण कार्य एवं गौ माताओं के लिए टीन शेड का निर्माण जरूर करूंगा जो कि आज गौ माता की कृपा से यह कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा केंद्र व राज्य की सरकार विकास को लेकर अति गंभीर है एक साल के अंतराल में मेरे द्वारा सैकड़ों सड़कों का शिलान्यास कराया गया जिन पर निर्माण कार्य जारी है उन्होंने कहा गौशाला का निर्माण कार्य खत्म होने के बाद उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा कराया जाएगा तथा गौशाला के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मांग भी की जाएगी इस मौके पर झबरेड़ा मंडल अध्यक्ष विपिन गर्ग, डॉक्टर सुरेश चौधरी,महिपाल, अनीश गॉड, विश्वास चौधरी ,जितेंद्र सैनी, सतीश शर्मा, संजय अरोड़ा,वैजयंती माला,सुखविंद्र बाल्मीकि,मनोज चौधरी, योगेश, कुलदीप ,गौशाला सदस्य गौशाला अध्यक्ष एचएम कपूर, सचिव वीरेंदर गर्ग, मनोज गोयल, प्रवीण सिंधु, अमित गोयल,पंकज जिंदल,इंद्र प्रकाश बधान,पवन सचदेवा,प्रमोद गोयल,बी बी गुप्ता, संजीव गोयल, सत्येंद्र गोयल,अशोक राणा समेत भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
– रुड़की से इरफान अहमद