आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य विजयबहादुर पाठक का नेहरू हाल के सभागार में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया गया। विधानपरिषद सदस्य बनने के बाद पहली बार जनपद में पधारे श्री पाठक को कार्यकर्ताओं ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं जिला सहकारी संघ के नवनिर्वाचित चेयरमैन चंडेसर राय व केन्द्रीयउपभोक्ता समिति के अध्यक्ष अनुराग सिंह कामाल्यार्पण कर स्वागत किया गया। श्री पाठक नेकहाकि आजमगढ़ में मेरा घर है और मुझे पूरा इस बात का एहसास है कि मेरे कंधों पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होने कहाकि अब तक मैं संगठन का कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए योगदान करता रहा हूँ औरअब संगठन के साथ ही सदाअपने दायित्वों कानिर्वहन करते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कहाकि युवा कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुये कहाकि संगठन में मिली कोई भी जिम्मेदारी छोटी नहीं होती हमें जो भी दायित्व मिलता है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। आगे कहाकि प्रदेश में योगी जी की सरकार गरीबों व वंचितों के उत्थान के लिए जिन योजनाओं को लेकर आयी है उसका लाभ लोगों को मिले इसके लिएकार्यकर्ताओं को प्रयासरत् रहना चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहाकि आजइस सभागार में जो कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी है कि कार्यकर्ता श्री पाठक से कितना स्नेह करते है। उन्होनेशीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहाकिश्री पाठक के सदन में जाने से आजमगढ़ के लोगोंके दुख व दर्द के निस्तारण के लिए एक आवाज मिल गयी है। जिला प्रभारी हौसला प्रसाद उपाध्याय ने कहाकि श्रीपाठक छात्र जीवन से ही राजनीति में एक अनूठा पहचान बनाया है और अपनेसंघर्षों के बल पर आज यह मुकाम हासिल किया है। स्वागत समारोह को रामाधीन सिंह व प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। संचालन जिला महामंत्री रामपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला कार्य समिति सदस्य श्रीकृष्ण पाल, श्रीमती माला द्विवेदी,अखिलेश मिश्र, घनश्याम पटेल, विनोद राय, कृष्णतिवारी, शिवनाथ सिंह, हरेन्द्र सिंह, महेश्वरी कांत पाण्डेय,ब्रजेश यादव, रविशंकर तिवारी, पवन सिंह मुन्ना, सीता चैहान, डाश्याम नरायन सिंह, अजीतयादव आदि मौजूद रहे। नवनिर्वाचित एमएलसी विजयबहादुर पाठक के प्रथम जनपद आगमन पर भारतीय जनता पार्टी नगरइकाई द्वारा अग्रसेन चौराहे पर नगर अध्यक्ष विनयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान एमएलसी श्री पाठकने कहा कि 2019 केलिए अभी से लग जाये। अभी तक महामंत्री होने के नाते संगठन का कार्यकिया लेकिन इस दायित्व के जरिये अब मै जनता कीसमस्याओं का निदान करनाही मेरी प्राथमिकता होगी। बधाई देते हुए नगर अध्यक्ष श्री गुप्तने कहा कि एमएलसी बनने से अब आजमगढ़ की समस्याएं भी विधान परिषद तक पहुंचेगी और अपने जनपद का चहुमुखी विकास होगा। इस दौरान नगर इकाई द्वारा विश्वविद्यालय की मांग को लेकर एक पत्रक भी उन्हें सौपा गया। इस अवसर पर संतप्रसाद अग्रवाल अशेाक सोनकर महामंत्री नगर मृगांक शेखर सिंहाए सुनील मिश्राए नगर उपाध्यक्ष संतोष शिल्पकार नगर मंत्री आदर्श शुक्ला शैलेन्द्र अग्रवाल शकफत रिजवी सुक्खु रामभारती अमन गर्ग विवेकनिषाद अवनीश चतुर्वेदी विनायक सिंह राहुल सिंह नरेन्द्र बहादुर सिंहए अली हैदर अभयदत्त गोंड सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़