*पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों के आबकारी अधिकारी भी बैठक में रहे शामिल..
मेरठ/सहारनपुर – आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग की मेरठ ज़ोन स्तर की बैठक में आबकारी विभाग ने रणनीति बनाते हुए बॉर्डर क्षेत्र में गतिविधियां तेज करने पर जोर दिया जिससे अवैध शराब के चुनाव में इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके।
मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ ज़ोन मेरठ की अध्यक्षता में अवैध मदिरा के रोकथाम हेतु एक मीटिंग सम्पन्न की गयी। मीटिंग में उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार सहारनपुर, प्रभार के समस्त जिला आबकारी अधिकारी, हरियाणा राज्य के जनपद यमुनानगर, पानीपत व करनाल के आबकारी अधिकारी तथा उत्तराखण्ड राज्य के जनपद देहरादून व हरिद्वार के आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग के चुनाव के दृष्टिगत अवैध मदिरा के रोकथाम हेतु चर्चा की गई।
मीटिंग में संयुक्त रूप से रणनीति तय करने के उपरांत बॉर्डर पर चेकपोस्ट की स्थापना के साथ क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षको द्वारा लगातार चेकिंग हेतु कहा गया। प्रभार के जनपदों के बॉर्डर की अन्य प्रदेशों की दुकानो पर अतिरिक्त सतर्कता हेतु वहां के अधिकारियों से अनुरोध किया गया, हरियाणा व उत्तरखण्ड के बॉर्डर जनपदों में आसवनी व थोक अनुज्ञापनो पर भी निगरानी रखने हेतु अनुरोध किया गया। प्रभार के जनपदों के स्टाफ को लगातार चेकिंग करने व प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में शामिल अधिकारियों को मदिरा तस्करों की सूची साझा करने व आपस मे व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाने हेतु कहा गया।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी